दोस्तों Vivo की ‘S’ सीरीज़ का नाम आते ही दिमाग में दो चीजें सबसे पहले आती हैं बेहद स्टाइलिश डिजाइन और सेल्फी कैमरे की बात सबसे अलग होती है ।
Vivo S50 ये समझो ये बढ़िया कैमरा फोन है जो मिड रेंज मे हमारे आस पास के बाजार में तहलका मचाने आया है यह फोन उन युवाओ और लड़कियों को टार्गेट करता है जो फोन से सिर्फ काम ही नहीं बल्कि पढ़ाई भी करना चाहते हैं ।
वीवों ने अभी हाल ही मे Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini दो स्मार्टफोन 15 दिसम्बर को चीन मे लॉन्च हुआ है अभी भारत मे लॉन्च नहीं हुआ है अगर आपको खरीदना है तो चाइना जाना पड़ेगा ।
Vivo S50 Design
इस फोन की पहली नजर Vivo S50 आपको अपने पतले बॉडी और चमकदार डिजाइन फोन लेने को मजबूर करता है इसका बैक पैनल ग्लास कांच का बना होता है ।
जो अलग अलग रोशनी में रंग बदलता है और एक प्रीमियम लुक देता है फ्रेम प्लास्टिक जैसा लगता है लेकिन बनावट उतनी मजबूत नहीं है फोन इतना पतला और हल्का होता है कि इसे पकड़ना और जेब में रखना तो आसान है ।
लेकिन अगर धरती पर अचानक गिर गया तो गिलास पैनल चला जाएगा कुल मिलाकर डिजाइन और बिल्ड इस फोन की देखने मे ठीक ठाक है जो बताता है कि Vivo ने इस पर थोड़ी कम मेहनत की है।
एक जैसी डिजाइन Vivo S50 Pro Mini मे दी गई है ।
Vivo S50 Display
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo S50 में एक शानदार AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो इसकी कीमत के लिहाज से एक बड़ी बात है यह डिस्प्ले करीब 6.7 इंच का होता है
और 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है इसका मतलब है कि चलती हुई चीजें बेहद स्मूद दिखती हैं चाहे वह गेम हो या कोई वीडियो हो अब वीवों का है इसलिए रंग थोड़े अच्छे आते है
खासकर अंधेरे में देखने पर तो यह डिस्प्ले और भी शानदार लगता है हलाकी अंधेरे मे सभी फोन की डिस्प्ले सही लगती है ब्राइटनेस भी इतनी है कि धूप में इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
अब वीवों Vivo S50 Pro Mini की बात कर लेते है इसमे आपको 6.3 इंच का Amoled Display देखने को मिलेगा ।
Vivo S50 Processor
परफॉर्मेंस के मामले में Vivo S50 उतना अच्छा परफ़ॉर्म नहीं कर पाएगा यह Snapdragon 8 Gen 5 SoC का एक मिड रेंज प्रोसेसर लेकर आया है ये स्मार्ट फोन android 16 पर आधारित है ।
जो रोज के कामों के लिए बिल्कुल पर्याप्त नहीं है इसमें 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज देखने को मिलते हैं सोशल मीडिया स्क्रॉल करना वीडियो कॉल करना ऑफिस के ऐप चलाना और हल्की फुल्की गेमिंग यह सब यह फोन आसानी से संभाल लेता है ।
हालांकि भारी गेम्स को यह फोन नहीं झेल पाएगा क्योंकि जल्दी गरम हो जाता है यह फोन उनके लिए है जिनको डेली काम नहीं करना होता कभी कभार विडिओ देख ली कभी हफ्ते गेम खेल लिया तो आप ले सकते है वरना इस फोन से दूर रहिए ।
Vivo S50 Camera
अब बात करते हैं इस फोन के कैमरे की Vivo S50 का कैमरा जो 50 मेगापिक्सेल है आप 40000 का फोन दे और कैमरा सिर्फ 50 mp जो मुझे सही नहीं लगा इसमें एक हाई-रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा दिया जाता है ।
इसका पिछला कैमरा 50 Mp और सेल्फ़ी भी 50 Mp यानि सेल्फ़ी कैमरा थोड़ा बेटर लगा इसमे आप विडिओ रिकॉर्डिंग Stablazation दुअल कैमरा मोड जैसे फीचर का Use कर सकते है ।
ऑटोफोकस और सॉफ्टवेयर बेस्ड ब्यूटी फीचर्स होना सही होता सेल्फी लेते वक्त यह स्किन टोन को नेचुरल रखते हुए भी उसे Ai द्वारा एनहांस करता है।
तो सेल्फ़ी इसमे कुछ जायद खास है , Vivo के सॉफ्टवेयर में पोर्ट्रेट, नाइट और AI मोड बहुत अच्छा काम करते हैं खासकर अच्छी रोशनी में तस्वीरें बहुत शार्प और कलरफुल आती हैं दोस्तों कैमरा मुझे थोड़ा अलग लगा ।
Vivo S50 Battery
बैटरी लाइफ की बात करें तो Vivo S50 में लगभग 6500mAh की बैटरी होती है इसके पतले डिजाइन को देखते हुए यह क्षमता काफी अच्छी है।
एक बार चार्ज करने पर यह आम इस्तेमाल में पूरा दिन चल जाता है। इसमें Vivo की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी होती है, जो 90W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है इससे फोन एक घंटे से भी कम समय में पूरा चार्ज हो जाता है हालांकि वायरलेस चार्जिंग 40W दिया गया है।
इस फोन मे एक 3.5mm का हेड्फोन जैक नहीं दिया गया है ,इस फोन मे टाइप C पिन का सपोर्ट दिया गया है ।
Vivo S50 Software
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo S50 एंड्रॉइड के नए वर्जन पर Vivo का Funtouch OS पर चलाता है यह इंटरफेस फीचर से भरपूर और कस्टमाइजेशन के मामले में मार्केट के अदर फोन जैसा है ।
इसमें कई उपयोगी टूल होते हैं हालांकि कुछ यूजर्स को इसमें कुछ प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स (ब्लोटवेयर) और नोटिफिकेशन के रूप में विज्ञापन सही नहीं लगेंगे जिन्हें बंद आशान नहीं है सॉफ्टवेयर अपडेट्स के मामले में Vivo सही काम करता आया है।
Vivo S50 Feature
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होता है जो तेज काम करता है सिंगल या डुअल स्पीकर्स मिल होते हैं लेकिन आवाज की क्वालिटी थोड़ी कम होती है
5G सपोर्ट तो नई फोन में अब आम बात हो गई है हालांकि IP रेटिंग (वाटर रेजिस्टेंस) vivo के फोन मे कम देखने को मिलता है Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini का सामना Oppo Reno सीरीज़, Samsung Galaxy A सीरीज़ के कुछ मॉडल्स और Xiaomi के स्टाइलिश फोन्स से होता है
इन सबके बीच Vivo S50 अपनी average पहचान डिजाइन सेल्फी कैमरे की क्वालिटी और उसके शानदार AMOLED डिस्प्ले जैसा है।
Vivo S50 Conclusion
Vivo S50 एक बहुत ही जाना माना ब्रांड फोन है इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसका स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले और सेल्फ़ी मे ये फोन बाकी फोन से पीछे नजर आता है
सॉफ्टवेयर में कुछ वायरलेस चार्जिंग का भी शामिल है मेरी राय में यह फोन उन यूजर्स खासकर युवाओ के लिए एक बेहतरीन खरीद बन सकता है
जो अपने फोन से स्टाइल शानदार सेल्फी और डेली के कामों के लिए बेहतरीन अनुभव लेना चाहते हैं तो आप ले सकते मेरी राय से फोन बजट के हिसाब से इसमे बहुत कम फीचर दिए गए है वैसे मुझे जो पता था सब बता दिया अब लेने या न लेना आपके हाथ मे है।
Recent Posts
- POCO C85 5G:50MP कैमरा,33W चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन कीमत सिर्फ ₹4000
- Honor X80:10000mAh बैटरी120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला पावरहाउस स्मार्टफोन
Bablu Singh is a tech blogger and content writer with 2+ years of experience. He shares smartphone launches, reviews, and tech updates on PhoneJugad.in.