दोस्तों POCO की X सीरीज़ हमेशा से ही बजट में धमाल मचाने का दावा करती आई है लेकिन अब इस सीरीज़ में ‘प्रो’ जुड़ गया है POCO X8 Pro फोन 1 जनवरी 2026 को मार्केट मे लॉन्च होगा आइए जानते है इसके बारे में आपको लेने चाहिए या नहीं।
POCO X8 Pro मार्केट मे 5500 Mah की बड़ी बैटरी लेकर आएगा साथ ही साथ कैमरा मे कोई दिक्कत नहीं होगी इसका रियर कैमरा 50 Mp और फ्रन्ट कैमरा 20 एमपी आने वाला है मार्केट मे इसका प्राइस 45000 के आस पास रहने वाला है ।
ये फिक्स प्राइस नहीं है कभी कम या ज्यादा हो सकता है अगर आप इस 5 G फोन को लेने की सोच रहे है तो पहले इसके बारे मे सब कुछ जानना होगा ।
POCO X8 Pro Design
आज काल हर फोन की डिजाइन अलग अलग नहीं बस थोड़े से चेंजेस करके दे दिए जाते है, POCO X8 Pro आम फोन डिजाइन के साथ आता है। इसका बैक पैनल कांच वाला होता है जो फिंगरप्रिंट्स को बहुत ज्यादा अलग नहीं बनाया है ।
इसकी मोटाई 8.5 mm रहने वाली है और वजन 190 से 220 ग्राम होने वाला है हाथ मे पकड़ने मे थोड़ा भारी लगेगा लेकिन प्रीमियम फ़ील देगा ।
POCO X8 Pro मे बड़ा Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है ।
POCO X8 Pro Display
डिसप्ले में कुछ खास नहीं बनाया है POCO X8 Pro में वही 6.67 इंच का एक शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है amoled होने कारण ये थोड़ा Hd दिखेगा अगर आप पड़ते हो तो आप इस फोन के साथ जा सकते हो ।
इसके अंदर Full HD+ (2400 × 1080 pixels) का रेसोल्यूशन देखने को मिलेगा वीडियो देखने और गेमिंग करने मे शार्प क्वालिटी देखने को मिलेगी ।
इस फोन की डिस्प्ले मे लगभग 1800 से 2000 निट्स की ब्राइटनेस आपको मिलने वाली है जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ़ दिखाई देगी डिस्प्ले के अंदर आपको HDR10 प्लस का सपोर्ट दिया जा रहा है जिसमे यूट्यूब विडिओ या नेटफलिक्स देखने मे सुविधा होगी।
POCO X8 Pro Ram&Rom
हालांकि इसमें प्रोसेसर थोड़ा तगड़ा दिया गया है परफॉर्मेंस की POCO X8 Pro MediaTek के Dimensity 8500 Ultra चिपसेट पर चलता है जो एक बहुत ही शक्तिशाली और एफिशिएंट प्रोसेसर है ।
इसके अंदर आपको 12 Gb Ram और 256 एण्ड 512 Gb स्टोरेगे मिलेगी इतनी जायद स्टोरेगे होने के कारण अप्प्स खोलने या गेम खेलने मे कोई प्रॉब्लेम नहीं होगी इसके अंदर गेम 90FPS से 120FPs तक ही सपोर्ट करेगा ।
POCO X8 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा कम लैग होगा और बेहतर ऑप्टिमाइज़ेशन देगा ।
POCO X8 Pro Camera
इसका कैमरा अब आपको रुलाने वाला है POCO X8 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है और 8mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है मुझे कैमरा और इसके फीचर ने रुला दिया ।
भाई ये तो आप बजट से बाहर फोन दे रहे हो और कैमरा सिर्फ 50 Mp आज कल कैमरा तो 5000 के फोन में 50 Mp आ जाता है जिसमें OIS का सपोर्ट होता है।
इसका फ्रन्ट कैमरा सिर्फ 20 Mp का होगा जिसमे फ्रन्ट और रियर दोनों से 4 k 30 Fps और 60 Fps पर रिकॉर्डिंग कर सकते है ।
ओवरॉल कैमरा मे आपको प्रो मोड Portrait Mode यानि जो एक मिड रेंज कैमरा मे फीचर होते है वो सब इस POCO X8 Pro मे मिल जाएंगे विडिओ और रील्स बनाने के लिये ठीक है ।
POCO X8 Pro Battery
मुझे सच इसका पावर फुल बैटरी और चार्जिंग सही लगा तीस हजार के प्राइस में POCO का बैटरी एंड चार्जिंग ठीक है X8 Pro में 5500mAh की बैटरी दी गई है और सबसे बड़ी बात है इसकी चार्जिंग स्पीड इसमें 100W की तेज चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
100 W का फास्ट चार्जर लगभग एक घंटे के अंदर आपकी बैटरी फूल करके देगा और आपकी बैटरी एक दिन आराम से निकाल देगी ।
हैवी गेम या देर रात तक विडिओ देखने या विडिओ काल करने मे कोई प्रॉब्लेम नहीं होगी ।
POCO X8 Pro Other Features
अन्य फीचर्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इन्फ्रारेड ब्लास्टर स्टीरियो स्पीकर्स और NFC जैसे फीचर्स शामिल हैं दूसरे फोन की तुलना से देखे तो POCO X8 Pro का सामना Realme 12 Pro+ और Nothing Phone (2a) जैसे फोन्स से नहीं होता है।
POCO X8 Pro मे फास्ट और वायरलेस Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलता है अपने डिवाइस के अलावा आप दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हो और मजे ले सकते हो ।
POCO X8 Pro ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया एयर बड्स कनेक्ट करने मे कोई दिक्कत नहीं होगी दूर तक कनेक्ट होगी USB-C फास्ट डेटा ट्रैन्स्फर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है ।
Face Unlock जैसे फीचर इसे और बढ़िया बनाते है फ्रन्ट कैमरा से आप अपने फोन को अन्लाक कर सकते है ।
POCO X8 Pro Conclusion
तो आखिर में निष्कर्ष यह है कि POCO X8 Pro अपने ‘प्रो’ नाम को बदनाम कर रहा है इसकी सबसे बड़ी ताकत है डिमेंसिटी 8500 चिपसेट की परफॉर्मेंस 120Hz के शानदार AMOLED डिस्प्ले का अनुभव और OIS सपोर्ट वाला कैमरा यह फोन उन गेमर्स और यूजर्स के लिए एक बेहतरीन हो सकता है ।
जो बजट में ही टॉप क्लास परफॉर्मेंस चाहते हैं कैमरा कैसा भी हो चलेगा इस फोन मे सब कुछ बढ़िया है 120 का रिफ्रेश रेट दिया गया 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दो नैनो सिम उपयोग कर सकते है ।
प्राइस मे महंगा लग रहा है इस फोन का actual प्राइस 20 से 25 हजार होना चाहिए इसके अलावा आपको इस रेंज बहुत सारे फोन मिल जाएंगे ।
Recent Posts
- Vivo S50: AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाला पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च हुआ
- POCO C85 5G:50MP कैमरा,33W चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन कीमत सिर्फ ₹4000
- Honor X80:10000mAh बैटरी120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला पावरहाउस स्मार्टफोन
Bablu Singh is a tech blogger and content writer with 2+ years of experience. He shares smartphone launches, reviews, and tech updates on PhoneJugad.in.