Honor X80:10000mAh बैटरी120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X80:- स्मार्टफोन जो कम रुपए मे और फीचर्स में तगड़ा है ऑनर ने पिछले कुछ समय में मार्केट में अपनी पकड़ फिर से मजबूत की है और।

उसी जोश में और नए अंदाज मे Honor X80 लेकर आया है। इसे भले ही कैमरा मिड रेंज कहा जा रहा हो, लेकिन इसकी खूबियां कई बार प्रीमियम फोनको पीछे छोड़ रही है ।

इसके लॉन्च होने की बात करे तो जुलाई 2026 मे चीन मे होगा फिर उसके बाद पूरे वर्ल्ड मे लॉन्च होने की संभवना है अभी 2025 चल रहा है और इस साल Honor ने Honor X70 लॉन्च किया है जो लोगों को बहुत पसंद आया था कुछ उसी अंदाज मे Honor दोबारा धमाका करने वाला है ।

Honor X80 Design

सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो इसका लुक एकदम प्रीमियम लगता है। पीछे आम फोन वाला ग्लास बैक मिलता है, जो काफी सुपर वाली फील देता है ।

और पकड़ भी मजबूत रखता है, जिससे हाथ में फिसलन कम महसूस होती है। इसके रंग ब्लैक, ब्लू और गोल्ड काफी स्टाइलिश लगते हैं।

फोन के बटन साइड में बिल्कुल सही जगह पर दिए गए हैं, न ऊपर की तरफ ज्यादा और न नीचे की तरफ, जिससे इस्तेमाल करना आसान रहता है। इसका वजन लगभग 200 ग्राम है, इसलिए देर तक पकड़े रहने पर हाथ पर थकावट नहीं होती है।

Honor X80 Display

अब डिस्प्ले पर बात करते है तो Honor X80 में बड़ा और चमकीला AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज लगभग 6.7से 6.8 इंच के आसपास है इसका 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग को एकदम मक्खन जैसा स्मूद बना देता है।

2160 के करीब रेज़ोल्यूशन वाले इस स्क्रीन पर रंग काफी चमकदार दिखते हैं, खासकर काला रंग बहुत गहरा महसूस होता है ब्राइटनेस भी इतनी है कि धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है कुल मिलाकर डिस्प्ले ऐसा है कि मन करेगा बस देखते ही रहो।

आँखों के लिए आई पर्टेक्शन मोड भी दिया गया जिसे ऑन करने पर आपकी आँखों पर दवाव नहीं पड़ेगा । ब्राइट्निस को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है ।

Honor X80 Performance

परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन के अंदर MediaTek का दमदार प्रोसेसर लगा है, जिसे हिन्दी मे हम फोन का दिमाग कहते हैं। RAM 8GB या 12GB तक मिलती है और स्टोरेज 128GB,256,512 आप अपने काम के हिसाब से ले सकते हैं।

डेली के काम जैसे व्हाट्सऐप कॉलिंग या इंस्टाग्राम बहुत तेजी से चलते हैं मल्टीटास्किंग में कई ऐप साथ में खुलने पर भी फोन बिल्कुल नहीं हैंग नहीं करता है ।

हैवी गेमिंग जैसे BGMI और COD भी स्मूद चलते हैं लंबे गेमिंग सेशन में हल्की गर्मी जरूर होती है पर फोन ओवरहीट नहीं होता। अगर आप 3 से 4 घंटे भी गेमिंग करते है तो भी फोन को कुछ नहीं होगा स्मूद चलेगा आप इंस्टाग्राम की फोटो या विडिओ पोस्ट करने से पहले एडिट भी कर सकते है कोई प्रॉबलम नहीं होगा ।

Honor X80 Camera

कैमरा इसका मुझे अच्छा नहीं लगा अगर ये फोन बीस हजार की रेंज मे आता है तो मैं कैमरा को मिड रेंज ही बोलूगा क्यों दस से पंद्रह हजार के फोन मे आज बढ़िया से बढ़िया कैमरा ले सकते है ।

इसमें 50MP या उससे ऊपर का मेन सेंसर मिलता है, जिसके साथ अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो या पोर्ट्रेट सेंसर भी दिए गए हैं। इसका नाइट मोड कम रोशनी में भी चेहरे और चीज़ों को साफ-सुथरा कैद कर लेता है

अब तो Ai सभी फोन मे आता है जिससे फोटो दिखने मे अच्छा लगता है हलाकी की अब 15000 के फोन मे भी 50 mp का कैमरा आता है,कैमरा आप विडिओ पीछे से 4 k और फ्रन्ट से फूल hd या और 4 k ही हो सकता है ।

Honor X80 Battery

बैटरी की बात करें तो फोन में 10000 mAh की बैटरी मिलने जी उम्मीद है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 2 दिन तो आराम से निकाल देती है।

स्क्रीन ऑन टाइम भी 10-12 घंटे के बीच रहता है। चार्जिंग स्पीड100 W या120 W है, और अच्छी बात यह है कि इस फोन के बॉक्स मे आपको चार्जर भी दिया जाएगा । इसका चार्जिंग पॉइंट टाइप c होगा जिसमे पोर्ट खराब होने का कोई झंझट नहीं है ।

आराम से आप 220 या 250 के बीच वॉल्ट को दे सकते है आपका फोन एण्ड चार्जर दोनों सैफ रहेंगे ।

Honor X80 Software

सॉफ्टवेयर में ऑनर का Magic UI मिलता है, जो Android 15 या 16 पर आधारित है इंटरफेस साफ-सुथरा है और चलाने में आसान लगता है ।

इस फोन मे वॉलपेपर आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है अपडेट की बात करें तो ऑनर 2–3 बड़े एंड्रॉयड अपडेट और लंबे समय तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करता है जो मेरे अपिन्यन से सही नहीं है हर कोई येसे अपडेट प्रवाइड करता है ।

अपने फोन का लुक बदलने के लिए समय समय पर अपडेट चेक करते रहे क्योंकि honor का कोई पता नहीं कब अपडेट दे दे ।

Honor X80 Other Feature

बाकी फीचर्स भी काफी काम के हैं जैसे इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है तेज और सटीक काम करता है 5G का मल्टी बैंड का सपोर्ट नेटवर्क को तेज और मजबूत बनाता है jio और airtel के अलावा और भी कंपनी की सिम 5g का पूरा मजा देंगी ।

इस फोन मे आपको डबल क्वालिटी स्पीकर देखने को मिलते हैं। हल्के पानी के छींटों से बचाने के लिए IP रेटिंग भी दी गई है। हो सकता है आबकी बार honor फ्रन्ट मे भी फ्लैश दे । आप हॉट स्पॉट का उसे करने multiple डिवाइस कनेक्ट कर सकते है ।

Honor X80 Comparison

अब दूसरे कंपनी के फोन से तुलना करते है इस प्राइस रेंज में Honor X80 को OnePlus Nord सीरीज़, Samsung Galaxy A सीरीज़, Xiaomi और Redmi Note Pro मॉडल्स, और Vivo व iQOO जैसे ब्रांडों के लेवल का है।

हलाकी की इसके अलावा अदर कॉपनियो के फोन अच्छे और कम प्राइस मे मिल जाते है जिनमे Honor के फोन से अच्छे फीचर मिल जाते है लेकिन लोगों का अपना अपना पसंद होता है जैसे मेरा मुझे realme चलना पसंद है लेकिन मैं आपसे ये नहीं कहता की आप भी realme चलाओ ।

Honor X80 Conclusion

अंत में, Honor X80 एक ऐसा फोन है जिसमें शानदार डिस्प्ले, लेकिन कैमरा लो क्वालिटी मे मिलता है, प्रीमियम डिजाइन और तेज परफॉर्मेंस मिलते हैं।

इसकी कमजोरी सिर्फ यही है कि अपडेट कभी-कभार देरी से मिलते हैं और कुछ फीचर्स मॉडल पर निर्भर करते हैं यह फोन उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जिन्हें धांसू कैमरा नहीं चाहिए।

आंखों को आराम देने वाला डिस्प्ले पसंद है, बिना लैग वाली परफॉर्मेंस चाहिए और दिखने में भी एक महंगा-सा फोन चाहिए ये फोन अभी इंडिया या जो इस फोन को बनाता है चीन लॉन्च नहीं हुआ है जब लॉन्च होगा मैं आपको बता दूंगा इसलिए आप टेंशन न ले ।

Related Posts

1 thought on “Honor X80:10000mAh बैटरी120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top