POCO C85 5G:50MP कैमरा,33W चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन कीमत सिर्फ ₹4000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO C85 5G:दोस्तों अगर आपका बजट 8000 से 10000 है और आप एक 5G फोन लंबी चलने वाली बैटरी का मजा लेना चाहते हैं तो बाजार में एक नया स्मार्टफोन आ गया है POCO C85 5G नाम पुराना है

लेकिन पोको हमेशा से दमदार फीचर्स और कम कीमत के फॉर्मूले पर चलता है लेकिन क्या यह नया मॉडल सचमुच वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है या सिर्फ या सिर्फ कम फीचर डालकर कम रुपए मे बेच रहे है?

इस बार पोंको मे अपने नए स्मार्टफोनए POCO C85 5G मे 6000 mah की बड़ी बैटरी दी है जो आपका एक दिन आराम से निकाल देगी 1600×720 pixels का रेसोल्यूशन दिया गया है 50 Mp का पिछला कैमरा है ।

POCO C85 5G Design

पहली नज़र में POCO C85 5G का प्राइस कम है लेकिन डिजाइन सुपर लेकर आता है इसका बैक पैनल प्लास्टिक का बना होता है लेकिन उस पर एक चमकदार कोटिंग की वजह से यह ग्लास जैसा दिखने और फील देने की कोशिश करता है ।

यह फोन हाथ में हल्का और काफी प्रीमियम लगता है क्योंकि यह ज्यादा भारी नहीं होता बटनों का प्लेसमेंट सही जगह पर है हालांकि प्रीमियम का अहसास नहीं देती यह साफ दिखता है कि पोको ने डिजाइन से ज्यादा ध्यान अंदर के फीचर्स पर दिया है।

Ip रेटिंग भी इस फोन मे आपको देखने को मिलेगी बारिश के मौसम मे छोटी मोटी बूंदे पड़ने पर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ।

POCO C85 5G Display

स्क्रीन की बात करें तो POCO C85 5G में एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो करीब 6.7 इंच का है। यह एक IPS LCD डिस्प्ले है जिसकी वजह से रंग AMOLED जैसे होंगे।

हलाकी इतने कम प्राइस मे amoled तो नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी देखने लायक हैं 0Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट एक अच्छी बात है ।

इससे स्क्रॉलिंग और बेसिक गेमिंग स्मूद फील होती है रेजोल्यूशन HD+ लेवल का होता है जो इस प्राइस रेंज में ठीक ठाक है बाहर की तेज धूप में कंटेंट देखने में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन ठीक ठाक ब्राइटनेस है।

लेकिन आप इस फोन मे विडिओ केवल 720 p मे ही देख सकते हो फूल hd देखने को को नहीं मिलेगा यंहा पर POCO C85 5G मे कम से कम 1080 रेसोल्यूशन तो देना चाहिए था मगर नहीं दिया ।

POCO C85 5G Processor

इस फोन की असली ताकत है इसका नाम यानी 5G सपोर्ट POCO C85 5G मीडियाटेक का एक एंट्री-लेवल 5G प्रोसेसर जैसे डाइमेंसिटी 6300+ लेकर आता है ।

यह प्रोसेसर रोज के बेसिक काम जैसे व्हाट्सएप यूट्यूब कॉलिंग और हल्के फुल्के सोशल मीडिया ऐप्स चलाने के लिए बिल्कुल ठीक है इसमें 4GB या 6GB रैम के साथ POCO C85 5G स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

मल्टीटास्किंग में ज्यादा ऐप्स एक साथ खोलने पर फोन थोड़ा स्लो हो सकता है। हैवी गेमिंग के लिए यह फोन नहीं बना है हल्के गेम्स ठीक ठाक चल जाएंगे परफॉर्मेंस बिल्कुल बेसिक लेवल की है बस 5G की सुविधा इसे खास बनाती है।

अगर गलती से भी इसमे bgmi जैसे गेम चलते है तो ये फोन हैंग करेगा क्योंकि इसमे आपको फूल hd नहीं मिलेगा जिससे आपकी आँखों मे दवाव पड़ेगा इसमे कोई आई protection फीचर नहीं दिया गया है ।

POCO C85 5G Camera

कैमरा के मामले में POCO C85 5G एक साधारण फोन है इसमें डुअल कैमरा है जिसमें एक 50 mp मुख्य कैमरा और एक डेप्थ सेंसर होता है मुख्य कैमरा दिन के उजाले में ठीक ठाक फोटो खींचता है ।

लेकिन लो लाइट में फोटो की क्वालिटी में काफी घटिया आ जाती है पोर्ट्रेट मोड और बेसिक वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स हैं फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए पर्याप्त है ।

अगर अगर आपको एक अच्छा कैमरा चाहिए तो ये फोन मत लेना यह सिर्फ बेसिक फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक तस्वीरें देता है अगर आप एक विडिओ क्रेयटेर है तो आपके लिए ये स्मार्टफोन नहीं बना।

क्योंकि इस फोन मे न ही आप क्वालिटी विडिओ रिकार्ड कर सकते है और न ही एडिट कर सकते है आपको कैमरा या फिर कोई दूसरा फोन लेना होगा तब जाके आप फूल एचडी विडिओ रिकार्ड कर सकते है ।

POCO C85 5G Battery

बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी बड़ी दी गई है POCO C85 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इस बैटरी के दम पर यह फोन बिना चार्ज किए आसानी से डेढ़ दिन तक चल जाता है।

अगर आपका उपयोग ज्यादा भारी है तो भी 6000 mah की बैटरी आपके लिए ठीक है यह पूरा दिन तो चल ही जाती है हालांकि चार्जिंग की स्पीड बहुत तेज नहीं है ।

इसमें 33W जैसी लो चार्जिंग सपोर्ट होती है हलाकी बॉक्स में चार्जर भी दिया जाता है आपको अलग से चार्जर नहीं खरीदना पड़ेगा पूरी बैटरी चार्ज होने में समय ज्यादा लग सकता है।

लेकिन एक बार चार्ज होने के बाद यह लंबे समय तक चलती है कंपनी 50 पर्सेन्ट चार्ज 28 मिनट मे करने का दावा करती है यानि फूल चार्ज होने मे एक घंटा लगेगा इसमे 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है ।

POCO C85 5G Software

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड के नए वर्जन पर पोको का MIUI लेकर आता है MIUI फीचर से भरपूर है लेकिन इसमें कुछ प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स और विज्ञापन आते है।

यह फोन लैटस्ट Android 15 based Hyper OS पर आधारित है ।

जो सही नहीं हैं हालांकि इनमें से कुछ को हम डिसेबल कर सकते है पोको इस बजट में लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा नहीं करता और क्या चाहिए 8000 की रेंज मे हैं।

POCO C85 5G Other Feature

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होता है जो काम करने में तेज है 3.5mm हेडफोन जैक का होना भी एक अच्छी बात है जोकि आज के बड़े ब्रांड देना पसंद नहीं करते पोंको दे रहा है ।

सिंगल स्पीकर ठीक ठाक आवाज देता है 5G सपोर्ट तो है ही लेकिन IP रेटिंग बचाव का कोई दावा नहीं किया गया है इसलिए इसे संभालकर रखना होगा जो लोग पानी से दूर रहते है कम पानी का इस्तेमाल होता है वही लोग इस फोन का उपयोग करे ।

स्क्रीन को डार्क करने के लिए डार्क मोड का का उपयोग करे ,ब्लूटूथ ,dual सिम जैसे सभी फीचर दिए गए है ।

POCO C85 5G Conclusion

तो आखिर में निष्कर्ष निकलता है POCO C85 59 की सबसे बड़ी ताकत है उसकी लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी और एंट्री लेवल 5G कनेक्टिविटी कमजोरियों में औसत कैमरा परफॉर्मेंस बेसिक LCD डिस्प्ले और स्टैंडर्ड चार्जिंग स्पीड शामिल हैं ।

मेरी राय में यह फोन कम बजट वाले यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है जो सबसे पहले 5G फोन खरीदना चाहते हैं जिन्हें दिनभर बैटरी चाहिए ।

और जो हैवी गेमिंग फोटोग्राफी नहीं करते अगर आपका मकसद सिर्फ स्मार्टफोन की बेसिक जरूरतों को पूरा करना और 5G नेटवर्क के लिए तैयार रहना है तो यह आपके लिए काम का फोन हो सकता है।

अभी ये फोन लॉन्च है और इंडियन मार्केट मे आपको ईज़ली मिल जाएगा ।

Recent Posts

2 thoughts on “POCO C85 5G:50MP कैमरा,33W चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन कीमत सिर्फ ₹4000”

  1. 8103973399. Address my Babu Singh post Deval tahsil jaisinagar jila shehdol Madhya abhi main abhi Maharashtra mein hun shrdi sign Baba Mandir ke pass sign Amrit hotel mein kam kar raha hun

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top