Xiaomi 17 Ultra:- एक बहुत ही तगड़ा और प्रीमियम फोन होने वाला है, जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं 25 दिसम्बर को यह स्मार्टफोन चीन मे लॉन्च होगा उसके बाद इंडिया मार्च 2026 तक आएगा ।
इसमें 6.82 इंच की बड़ी LTPO AMOLED स्क्रीन दी जाएगी, यानी डिस्प्ले बहुत शानदार रहने वाली है LTPO का मतलब होता है कि स्क्रीन जरूरत के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेती है।
इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है,और 515 ppi दिया गया है ppi का मतलब है कि तस्वीरें और टेक्स्ट इतने साफ दिखेंगे जैसे असल में सामने रखे हों।
फोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होगा जो बहुत तेज़ है और एक साथ कई भारी काम करने पर भी फोन को स्लो नहीं होने देता।
कैमरे की बात करें तो इसके पीछे चार कैमरे होंगे और चारों 50MP के होंगे, यानी फोटो हर एंगल से शानदार आएगी, और इसमें OIS होगा
आगे की तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल एकदम साफ आएंगी। बैटरी इसमें 7000mAh की बड़ी दी गई है यानी फोन की बैटरी लंबी चलेगी और इसे चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग मिलेगी
आइए डिटेल्स मे इसके सारे फीचर और इसके वास्तविक प्राइस को जानते है
Xiaomi 17 Ultra Display
Xiaomi 17 Ultra जो 6.82 इंच की स्क्रीन देता है, यह LTPO AMOLED पैनल पर बनी है, इसका मतलब यह है कि यह स्क्रीन अपने आप को मैन्टैन करना जानती है
यह display 1440 गुना 3200 पिक्सल पर चलती है,और इसकी पिक्सल डेंसिटी 515 ppi यानी इतने सारे छोटे छोटे बिंदु इकट्ठे हैं हर एक चीज दिखती है, जैसे किसी किताब का छपा हुआ शब्द।
यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है, मतलब हर चीज स्क्रीन पर बेहद सहज और फिसलती हुई लगेगी, चाहे तुम गेम खेलो या सोशल मीडिया स्क्रॉल करो।
इसमे Dolby Vision और HDR10+ जैसी सुविधाएं भी हैं मतलब यह कि जब तुम फिल्म देखोगे तो रंग इतने असली और गहरे लगेंगे, जैसे सिनेमा हॉल में बैठे हों।
इसकी चमक 5000 निट्स तक जाती है, यानी तेज धूप में भी तुम स्क्रीन आराम से देख पाओगे, कुछ भी धुंधला नहीं दिखेगा
स्क्रीन को सैफ्टी देने के लिए Xiaomi Shield Glass 2.0 लगी है, जो एक मजबूत कवच की तरह है और टूटने से बचाती है।
Xiaomi 17 Ultra Camera
Xiaomi 17 Ultra के पीछे की तरफ इसमें चार कैमरे दिए गए हैं और हर एक 50MP का है, यानी हर कैमरा पचास लाख पिक्सल वाला है जिससे तस्वीर में हर छोटी से छोटी बारीकी भी कैद हो जाएगी।
इन चारों में एक साधारण वाइड एंगल कैमरा है जो हर रोज़ की फोटो के लिए है, एक टेलीफोटो कैमरा है जो दूर की चीज़ों को पास लाकर दिखाता है, एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो बहुत चौड़ा फोटो कैद करता है और सबसे खास है एक पेरिस्कोप 200Mp का टेलीफोटो लेंस है
सामने सेल्फी के लिए या तो 50MP का कैमरा होगा या 32MP का, जिसमें HDR और पैनोरमा मोड जैसे फीचर्स होंगे HDR का मतलब होता है कि तेज़ रोशनी और गहरी छाया दोनों को संतुलित मे लेकर फोटो कैप्चर करना
वीडियो बनाने में यह 8K क्वालिटी के साथ 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकता है,जो आजकल की सबसे बढ़िया क्वालिटी है, या फिर 4K में 120fps पर जो स्लो मोशन वीडियो के लिए बढ़िया है।
Xiaomi 17 Ultra Battery
Xiaomi 17 Ultra में बहुत बड़ी बैटरी लगने की उम्मीद है, जिसकी क्षमता लगभग 7000mAh हो सकती है, हालाँकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह 6800mAh के आसपास भी हो सकती है।
यह इसके पुराने वर्जन यानी Xiaomi 15 Ultra की 6000mAh वाली बैटरी से काफी बेहतर और बड़ा अपग्रेड होने वाला है।
इसमें 100W की सुपर फास्ट वायर्ड चार्जिंग होगी और साथ ही 80W की वायरलेस चार्जिंग भी दी जाएगी, जिसका मतलब है कि तार से जुड़ा हो या बिना तार के, यह फोन बहुत तेजी से चार्ज हो जाएगा
इसके अलावा इसमें 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी होगा, यानी अगर कहीं तुम्हारे किसी दोस्त का फोन या तुम्हारे वायरलेस ईयरबड्स का चार्ज खत्म हो गया है, तो तुम इस फोन को उन्हें चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो
Xiaomi 17 Ultra Processor,Ram & Rom
अब Xiaomi 17 Ultra की दमदार चीज यानी प्रोसेसर और मेमोरी की बात कर लेते हैं यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है ।
इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू लगा है, मतलब एक साथ काम करने के लिए आठ छोटे दिमाग लगे हैं, और यह 4.6 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर चलता है यानी यह बिजली की रफ्तार से हर काम को अंजाम दे सकता है।
इसके साथ में एड्रेनो 840 जीपीयू दिया गया है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स स्मूद बनाता है और सब कुछ बेहद स्मूथ और रियलिस्टिक बनाता है।
इसमें 16GB की LPDDR5X रैम मिलेगी, जो एक बेहद तेज और बढ़िया किस्म की रैम है, और स्टोरेज के लिए 512GB UFS 4.1 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो डाटा सेव और ट्रांसफर को बेहद स्मूद बनाता है।
Xiaomi 17 Ultra Operating System
Xiaomi 17 Ultra Android 16 पर चलेगा, यानी फोन का अंदर वाला सिस्टम बिल्कुल नया और लेटेस्ट होगा, जैसे घर में नया बिजली का कनेक्शन लग जाए तो सब चीज़ें सही से चलने लगती हैं।
इसके ऊपर कंपनी का अपना सिस्टम HyperOS देखने को मिलेगा, इससे फोन दिखने में अच्छा लगता है और इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है।
HyperOS 3 में अपने हिसाब से फोन सजा सकते है, मनचाहा वॉलपेपर, लॉक स्क्रीन और सेटिंग बदलना, साथ ही प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते है ,
इसमें रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट भी मिलते रहेंगे, यानी फोन को समय-समय पर ऐसी सुरक्षा दी जाएगी जिससे वायरस या गलत ऐप नुकसान न कर सकें।
Xiaomi 17 Ultra Conclusion
Xiaomi 17 Ultra भारत में करीब मार्च 2026 के आसपास आएगा इसकी कीमत लगभग ₹1,19,990 बताई जा रही है, और ये दाम इसके बेस मॉडल का होगा जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी,
ये फोन पूरी तरह प्रीमियम यानी महँगा और टॉप लेवल का होगा इसमें 6.82 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा,
दोस्तों मैंने आपको Xiaomi 17 Ultra से जुड़ी जितनी मुख्य बाते थी सब कुछ बता दिया है वैसे तो ये फोन महंगा बहुत इसलिए सोच समझकर अपने रिस्क पर ले
Recent Posts
- Realme 16 Pro: AMOLED डिस्प्ले, 1500 निट्स ब्राइटनेस, 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- OnePlus 15R मार्केट में हुआ लॉन्च: 50 MP कैमरा और 7400mAh बैटरी के साथ
- Realme Narzo: 7000mAh बैटरी और 50 Mp कैमेरे वाला दमदार स्मार्ट फोन हुए लॉन्च
Bablu Singh is a tech blogger and content writer with 2+ years of experience. He shares smartphone launches, reviews, and tech updates on PhoneJugad.in.